प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश चंद्र जैसल ने शनिवार को एन.आर.सी. रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फेंस को संबोधित किया। मीडिया, संचार और डिजिटल कल्चर विषय पर आधारित तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए डॉ जैसल ने विषय पर अपना संबोधन प्रस्तुत किया। कांफ्रेंस के दौरान डॉ जैसल ने सामाजिक विकास और डिजिटल मीडिया की चुनौतियां एवं समाधान विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किया। भूटान के पारो में 10 मई से 13 मई तक आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में दुनिया के विभिन्न देशों से आए शिक्षक, शोधार्थी और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। एक टिकाऊ और समतापूर्ण भविष्य की ओर : सामाजिक परिवर्तन में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राजनीति और अर्थशास्त्र की भूमिका पर कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
Social Plugin