विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
गोरखपुर। महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय करमैनी में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में समझाया, उन्होंने विद्यालय की समस्त छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में उदाहरण देकर समझाया। सुरक्षा से संबंधित विभिन्न टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया जिस पर छात्राएँ किसी भी तरह की परेशानी होने पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
अध्यापिका शशि कला यादव नें छात्राओं से कहा कि पुलिस प्रशासन छात्राओं एवं महिलाओं के साथ हमेशा खड़ा है। फोन कॉल आते ही 5 मिनट के अंदर उनके पास पुलिस सुरक्षा पहुंचाई जाती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकती हैं। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्पलाइन बनाया गया है, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। थाने पर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। साथ ही बाल अधिकारों पर स्वरचित कविता के माध्यम से चर्चा गई।
गोरखपुर न्यूज़: मिशन शक्ति अंतर्गत छात्राओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन समेत कई आपातकालीन सहायता के बारे में बताया गया#nipunbharat #bsa #Ghaziabad #yogiadityanath #ISRO #HelpGudiya #PoliceCommemorationDay #Chatrapathi4K @TrAhmad_SIR@madhyamik_up@vibha_india@UPGovt @CharuSGarg pic.twitter.com/Qvnl5grgjQ
— निपुण भारत समाचार | Nipun Bharat Samachar (@NipunBharatSama) October 21, 2023
गाइड टीचर-शशि कला यादव
कंपोजिट विद्यालय करमैनी, विकासखंड पिपराइच गोरखपुर।
Social Plugin