विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्र के मंदाकिनी ग्रामीण इण्टर कालेज, ग्राम डांडी कुरेसर, ब्लाक-कौडिहार जनपद प्रयागराज में में स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वच्छता शपथ, श्रमदान, संगोष्ठी, व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर कालेज के छात्र छात्राओं, शिक्षकों जागरूक किया गया।
भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कोमल अंशिका आदर्श पटेल रिया प्रजापति अयंशी यादव नीतू पाल ईशा यादव अनामिका मौर्य अंशिका पाल खुशी यादव सहित कुल 10 विजेताओं को केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कालेज की प्रबन्धक अंजली पटेल गुलाब चन्द्र प्रजापति सुशील कुमार पटेल फूलचन्द्र प्रजापति नीलचन्द्र साहूरायसिंह पटेल दिलीप मौर्य नीलमणि पाण्डेय, शशि यादव प्रियंका पाण्डेय प्रज्ञा शुक्ला ममता पटेल तथा नेहरू युवा केन्द्र के कुलदीप मिश्र, शंकर लाल श्रीवास्तव व ओमप्रकाश आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
राम मूरत, सीबीसी, प्रयागराज
Social Plugin