गोरखपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस, सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष और हर घर तिरंगा विषय पर गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जनपद गोरखपुर के विकासखंड चरगांवा, नाहरपुर स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें 20 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक वार्ता आयोजित की गई, बैनर, पोस्टर, स्टिकर एवं पम्फलेट वितरित कर लोगों को विषयगत जानकारियां प्रदान की गईं।
कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश को और अधिक मजबूत, एकजुट और समृद्ध बनाएं। खंड विकास अधिकारी चरगावां सत्य प्रकाश ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद करने की प्रेरणा दी।
कॉलेज प्रबंधक चंद्रभूषण मिश्र ने इसे देश की प्रगति के लिए जिम्मेदारियों को समझने का अवसर बताया, वहीं प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप शास्त्री ने कहा कि 15 अगस्त भारतीय स्वतंत्रता का प्रतीक है जो हर साल नई प्रेरणा देता है।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और हर घर तिरंगा अभियान ने राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है। खुटहन स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष ने 15 अगस्त को हर भारतीय के लिए गौरव का दिन बताया।
कार्यक्रम का संचालन सुषमा श्रीवास्तव ने किया। समारोह में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
0 Comments