उन्नाव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली सदर परिसर में गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री दीपक यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी।
ध्वजारोहण के बाद श्री यादव ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष श्रीवास्तव, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, महिला एवं पुरुष कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पूरे समारोह में देशभक्ति के गीतों और तिरंगे के सम्मान से वातावरण गूंज उठा।
रिपोर्ट संतोष अवस्थी, ब्यूरो चीफ, उन्नाव
0 Comments