मण्डलायुक्त ने 'दृष्टि सामाजिक संस्थान' का किया निरीक्षण, विशेष बच्चों के उत्पादों को मिलेगा बाज़ार

लखनऊ, 01 जुलाई 2025

लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त महोदया ने मंगलवार को जानकीपुरम् विस्तार, सेक्टर-7 स्थित दृष्टि सामाजिक संस्थान का निरीक्षण किया। यह संस्था महिला कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एक स्वैच्छिक संस्था है, जो विशेष रूप से मानसिक मंदित बच्चों के लिए आवासीय, शैक्षिक व व्यावसायिक प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करती है।

निरीक्षण के दौरान महिला कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी तथा संस्था के प्रबन्धक श्री धीरेश बहादुर उपस्थित रहे।

🧒 265 बच्चों को मिल रही सेवा

संस्था में वर्तमान समय में कुल 265 दिव्यांग बच्चों (100 बालक, 100 बालिका, एवं 65 शिशु) को प्रदेश के विभिन्न जिलों से बाल कल्याण समिति के माध्यम से आवासित किया गया है। इन बच्चों को माइल्ड से लेकर प्रोफाउंड मानसिक मंदता की श्रेणियों के अनुसार वर्गीकृत कर उनकी मानसिक क्षमता के अनुरूप गतिविधियों और कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

🧵 कौशल विकास व उद्यमिता की मिसाल

संस्था के विशेष बच्चे काफ्ट प्रशिक्षण, सिलाई, ड्राइंग, स्टॉल बनाना जैसे कार्यों में कुशल बनाए जा रहे हैं। साथ ही, संस्था का 'अमूल कैफे आउटलेट' बच्चों द्वारा संचालित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा ‘दृष्टि प्यूरिफायर्स’ नाम से कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल व घरेलू मसाले भी तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें विशेष बच्चों की सक्रिय भागीदारी है।

🏬 यूपी दर्शन पार्क में लगेगा स्टॉल

मण्डलायुक्त महोदया ने संस्था के इन प्रयासों की सराहना करते हुए ‘दृष्टि प्यूरिफायर्स’ ब्रांड के उत्पादों को जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु "यूपी दर्शन पार्क" में स्टॉल स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों के कर्मचारियों को संस्था में एक्सपोर्जर विजिट तथा ट्रेनिंग कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।

📈 कार्ययोजना हेतु निर्देश

निरीक्षण के अंत में मण्डलायुक्त महोदया ने निर्देशित किया कि लखनऊ मण्डल की अन्य संस्थाओं में आवासित बच्चों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एक समर्पित कार्ययोजना तैयार की जाए और समयबद्ध ढंग से प्रस्तुत की जाए।


🔗 सरकारी समाचार, महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं, और दिव्यांगजनों के लिए चल रही पहलों से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।

📌 Tag: #दृष्टिसंस्थान #महिलाकल्याण #दिव्यांगबालक #UPGovtInitiatives #LucknowNews #SocialWelfare #SkillDevelopment


0 Comments