Satta raid news Uttar Pradesh: बारादरी पुलिस ने सट्टा माफिया के अड्डे पर मारा छापा, 14 अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार


बंद मकान में चल रहा था अवैध सट्टे का कारोबार, मौके से ₹29,540 नगद, मोबाइल, सट्टा पर्ची, कैल्कुलेटर व काउंटर बरामद; मामला दर्ज

बरेली, 20 मई 2025: बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया और एक बंद मकान में अवैध रूप से संचालित सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह का सरगना तन्नु उर्फ जगमोहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ₹29,540 नगद, 6 मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची, पैड, पैन, कैल्कुलेटर और काउंटर जैसे आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

थाना बारादरी पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि मोहल्ले में स्थित एक बंद मकान में कई लोग अवैध सट्टा गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। पकड़े गए अभियुक्तों में धर्मेन्द्र, दीपक गुप्ता, रामाशंकर, रोहित राजपूत, रवि कुमार, भूगेन्द्रपाल, राजीव कुमार, अंकित गुप्ता, राकेश कश्यप, उमर उर्फ मुन्ना, नुरुउद्दीन, अय्यूब, श्याम कुमार और राहुल गोस्वामी शामिल हैं।

अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के, ₹29,540 नकद राशि, 4 पैन, 2 सट्टा पैड, 2 पैमाना, 2 कैल्कुलेटर और 2 काउंटर (चौकी) बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और इस मकान में सट्टे की बैठकी नियमित रूप से चल रही थी।

पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना तन्नु उर्फ जगमोहन पुत्र राजकुमार, निवासी गंगापुर थाना बारादरी, पुलिस की दबिश से पूर्व ही मकान के बाहर गुप्त निगरानी करते हुए मौके से फरार हो गया। आरोपी को वांछित घोषित किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

थाना बारादरी पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम पर मु०अ०सं० 510/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु लगातार अभियान चलाने की बात कही है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को दें। इससे समाज में अपराधियों के मन में भय बना रहेगा और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

Tags:
#BareillyNews
#SattaRaidBareilly
#BaradariPoliceAction
#UPCrimeNews
#SattaMafiaArrested
#BareillySattaGiroh
#UttarPradeshPolice
#BareillyTodayNews
#CrimeControl2025

0 Comments