सपा की अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समर्थन में अधिवक्ताओं ने किया पुतला दहन


लखनऊ, आलमबाग | विशेष संवाददाता
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल द्वारा की गई अशोभनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ आज लखनऊ के आलमबाग चौराहे पर वकील समुदाय ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई।

विरोध प्रदर्शन में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री ब्रजेश पाठक न केवल एक लोकप्रिय जननेता हैं, बल्कि वे ब्राह्मण समाज के गौरव और सभी वर्गों के हितैषी नेता के रूप में व्यापक पहचान रखते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी जिम्मेदार नेता पर इस प्रकार की टिप्पणी निंदनीय और अनुचित है। उन्होंने समाजवादी पार्टी से सार्वजनिक माफी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की राजनीतिक मर्यादाओं को लांघने की कोशिश की गई, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि श्री ब्रजेश पाठक जैसे सर्वसुलभ, जनप्रिय और विनम्र नेता पर की गई टिप्पणी समाज में राजनीतिक वैमनस्य और जातीय विद्वेष फैलाने का कार्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपस्थित अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से
अधिवक्ता नमृता शुक्ला, रामजी तिवारी, सुधांशु पांडेय, अंजनी दीक्षित, राजेश मिश्र, अर्चना शुक्ला, गौरव अवस्थी, और कई अन्य साथी शामिल रहे।

0 Comments