Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Mukhtar Ansari से पहले भी उत्तर प्रदेश में इन बाहुबलियों का हो चुका हैं दर्दनाक अंत, Lok Sabha Elections से पहले योगी सरकार एक्शन में


त्तर प्रदेश न्यूज डेस्क !!! देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में कई ताकतवर लोगों ने राज किया. इन माफियाओं ने पहले अपराध की दुनिया में नाम कमाया और फिर यूपी की राजनीति में अपना दबदबा कायम किया.

चुनाव में इन माफियाओं का बोलबाला था. हम आपको बताएंगे कि यूपी से कितने बाहुबलियों का सफाया हुआ है.

Surfe.be - Advertising service

मुख्तार अंसारी

यूपी के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई. मऊ विधानसभा से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी चुनाव में मुखर रहे. जेल में रहते हुए अंसारी ने तीन चुनाव जीते। मुख्तार पर हत्या और रंगदारी समेत 65 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुख्तार 2005 से जेल में सजा काट रहे थे. आपको बता दें कि उन्हें अलग-अलग मामलों में दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Surfe.be - Advertising service

अतीक अहमद

संगम नगरी प्रयागराज समेत कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुकी पुलिस की तूती बोलती रही। लोग अतीक से इस कदर खौफ खाते थे कि कोई भी अतीक अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ने से नहीं डरता था. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अप्रैल 2023 में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही माफिया अतीक के साम्राज्य का अंत हो गया.

Surfe.be - Advertising service

विकास दुबे

राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का नाम तब सुर्खियों में आया था जब साल 2020 में कानपुर के बिकरू गांव में छापेमारी के दौरान विकास और उसके गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. उन्होंने सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. पुलिस हरकत में आई और विकास दुबे समेत कई बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया.

Surfe.be - Advertising service