Loksabha Election 2024 : भारत निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है. 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है,जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है. पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट पर मतदान होना है उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च कर दी गई है.बिहार की 40 सीटों में से 4 लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा।लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.इन सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद,रामपुर और पीलीभीत शामिल है.इन सभी सीटों के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है जो 27 मार्च तक चलेगी…हालांकि 25 मार्च को होली के त्योहार की वजह से अवकाश के कारण उस दिन नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा।
बिहार की 4 सीटों के लिए होगा नामांकन
आपको बता दें कि, 20 मार्च से शुरु हो रहे नामांकन प्रक्रिया के बाद 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया की जांच होगी और शनिवार 30 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा.इसके बाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरु करेंगे. बिहार में 4 सीटों पर पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल है।
पहले चरण में कई अन्य राज्यों में भी होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में असम में 4, मणिपुर 2,मेघालय में 2, मिजोरम में 1, नागालैंड में 1, सिक्किम में 1, त्रिपुरा में 1, अंडमान निकोबार में 1, लक्षद्वीप में 1, अरुणाचल प्रदेश में 2, , पुडुचेरी में 1, तमिलनाडु में 39, राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 5, उत्तराखंड में 5, बिहार में 4 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटें शामिल हैं।निर्वाचन आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में 19 अप्रैल से चुनाव कराने का ऐलान किया है.चुनाव 1 जून तक होंगे जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
Social Plugin