उन्नाव माखी रेप केस: पीड़िता का वीडियो जारी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल" (Unnao Rape Victim Releases Video, Goes Viral on Social Media)

उन्नाव में माखी रेप केस की पीड़िता ने एक वीडियो जारी किया है ("Unnao Rape Victim Release Video") जो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया है. करीब 4 मिनट के इस वीडियो में रेप पीड़िता ने अपने चाचा और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक जब इन लोगों ने मिलकर उसे घर से निकाला तो वह आठ महीने की गर्भवती थी. नतीजा यह है कि मैं दर-दर भटकने को मजबूर हूं। इसके अलावा, पीड़िता ने कहा कि बलात्कार पीड़िता के रूप में उसे जो पैसा मिला था, उसे भी इन लोगों ने हड़प लिया है। मुझे पैसों की जरूरत है, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया।'

उन्नाव माखी रेप केस में ताजा घटनाक्रम से हंगामा मचा हुआ है. पीड़िता ने एक वीडियो शेयर कर अपने परिवार और चाचा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि वह इस समय गर्भवती है और उसके पेट में 8 महीने का भ्रूण है, लेकिन उसका पति और वह बेवजह भटकने और संघर्ष करने को मजबूर हैं।

'पैसों के लालच में परिवार बना जान का दुश्मन'

पीड़िता ने यह भी कहा कि मेरे पति ने मुझसे शादी करके मेरे जीवन पर नियंत्रण कर लिया है, जिसका प्रतीक बलात्कार पीड़िता का हाथ पकड़कर कसमें खाना है। हालाँकि, पैसे के लालच के कारण, मेरे चाचा महेश का परिवार अब मेरे और मेरे पति दोनों के जीवन के लिए खतरा बन गया है। मैं वर्तमान में 8 महीने की गर्भवती हूं, और जब मेरे परिवार के सदस्यों ने मुझे विदा किया, तो मेरे पति मेरी स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से देखने में असमर्थ थे। उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उन्होंने न्याय की गुहार लगाई.

'नाबालिग होने का फायदा उठाकर पैसा कर लिया हजम'

पीड़िता ने कहा कि हमें ये वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया गया. मेरी सहायता के लिए सरकार और अन्य संगठनों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के बावजूद, मेरे चाचा महेश ने साजिश रची और अपने परिवार के खाते में पैसे जमा करके मेरी नाबालिग होने का फायदा उठाया। मुझे आज तक उपरोक्त धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। अब, जब मुझे उस पैसे की सख्त जरूरत है, तो वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं है।

अपने परिवार पर लगाया गंभीर आरोप

वीडियो में पीड़िता ने अपने चाचा पर आरोप लगाते हुए कहा की जब मैने पैसों को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे केस लड़ने में मेरा सात करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। जितने हमने खर्च किए हैं वह भी नहीं मिले। इसके साथ ही पीड़िता ने अपनी मां और बहन पर भी गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि योगी सरकार और सभी अधिकारियों तक हमारी आवाज पहुंचाई जाए। जहां तक हो सके यूपी सरकार तक हमारी आवाज पहुंचाई जाए और निर्णय किया जाए। मेरे पैसे का समाधान किया जाए। जो आर्थिक मदद दी गई है उसे कानूनी रूप से हमें दिलाया जाए।

आज माखी कांड मे नया मोड आने से हड़कंप मच गया । 

 


कलम बेची,जमीर बेचा, बेच दिया ईमान,

पीक पत्रकारिता के जरिये बेच दिये सिद्धान्त।।

कैसे मानु की आप लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के है कर्णधार,

जब खुन्नस में ही करवाते लोगो पे अत्याचार।।

 


0 Comments