पेटीएम के नए कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स 'टैप एंड पे' के माध्यम से यूजर्स वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान कर सकते हैं. 'टैप एंड पे' के जरिए दुकानदार केवल 5000 रुपये तक की पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं.
पेटीएम के इस नए साउंड बॉक्स में कंपनी ने 4 वॉट का स्पीकर दिया है. इससे दुकानदारों को एकदम स्पष्ट आवाज में पेमेंट की जानकारी मिलेगी. एक बार चार्ज करने पर ये बॉक्स 5 दिन तक चल सकता है. (Photo: Paytm)
मार्केट में मौजूद कई कार्ड मशीनों में वर्तमान में नेटवर्क की समस्या देखी जा रही है. वहीं पेटीएम ने अपने साउंड बॉक्स में 4G कनेक्टिविटी दी है जिससे पेमेंट प्रोसेस एकदम फास्ट हो जाता है. इससे कार्ड से भुगतान प्राप्त करना काफी आसान हो जाएगा. (Photo: Paytm)
इस डिवाइस में कंपनी ने 11 अलग-अलग भाषाओं में भी अलर्ट प्राप्त करने की सुविधा दी है. दुकानदार ‘पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप’ के माध्यम से इन भाषाओं की सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. (Photo: Paytm)
पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स के साथ एनएफसी-इनेबल स्मार्टफोन वाले यूजर्स टैप सुविधा का उपयोग करके अपने फोन के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं. (Photo: Paytm)
0 Comments