Ghosi By Election: मतदान से पहले बुरे फंसे सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह, बेटे सुजीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज



कोपागंज थाने के कुथीजाफरपुर पुलिस चौकी के एक आरक्षी ने सपा प्रत्याशी के पुत्र पर मोबाइल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

पांच सितंबर को चुनाव को लेकर जैसे जैसे काउंट डाउन हो रहा है, वैसे वैसे सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को एक नया प्रकरण सामने आया। जहां कोपागंज थाने के कुथीजाफरपुर पुलिस चौकी के एक आरक्षी ने सपा प्रत्याशी के पुत्र पर मोबाइल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस मुूकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार आरक्षी योगेश यादव ने बताया कि उसके मोबाइल पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह का काल आया, जहां उसके साथ अभद्रता करने के साथ धमकी दी। साथ ही चौकी इंचार्ज स इस मामले में पीड़ित आरक्षी ने आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस संबंध में रविवार को कोपागंज थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने 186,189,332,504,153 ए और 171 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

0 Comments