कोपागंज थाने के कुथीजाफरपुर पुलिस चौकी के एक आरक्षी ने सपा प्रत्याशी के पुत्र पर मोबाइल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
पांच सितंबर को चुनाव को लेकर जैसे जैसे काउंट डाउन हो रहा है, वैसे वैसे सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को एक नया प्रकरण सामने आया। जहां कोपागंज थाने के कुथीजाफरपुर पुलिस चौकी के एक आरक्षी ने सपा प्रत्याशी के पुत्र पर मोबाइल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस मुूकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
"इतना जूता मारुंगा कि दिमाग घूम जाएगा"
— निपुण भारत समाचार (@NipunBharatSama) September 4, 2023
घोसी उपचुनाव से पहले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे का ऑडियो वायरल होने से बिगड़ गया समाजवादी पार्टी का खेल! #GhosiByPoll #SamajwadiParty #UPPolice #AkhileshYadav @yadavakhilesh pic.twitter.com/P78PgXpkDg
दर्ज मुकदमे के अनुसार आरक्षी योगेश यादव ने बताया कि उसके मोबाइल पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह का काल आया, जहां उसके साथ अभद्रता करने के साथ धमकी दी। साथ ही चौकी इंचार्ज स इस मामले में पीड़ित आरक्षी ने आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस संबंध में रविवार को कोपागंज थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने 186,189,332,504,153 ए और 171 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments