लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने इंदिरा
गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन एवं इन्वेस्ट यूपी
के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यूपी स्किल क्वेस्ट-2023
में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस
अवसर पर मुख्य सचिव ने छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछे,
सही उत्तर देने पर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रेस-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि यूपी
स्किल क्वेस्ट में प्रदेश के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह
हर्ष की बात कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने कोर्स से हटकर सामान्य ज्ञान के
विषय पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर मजबूती के साथ दिया। विद्यालय के बच्चों में
सीखने और ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता में जिज्ञासा एक महत्वपूर्ण कारक है। बच्चे
नई जानकारी और अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने
क्विज में स्कूलों, कॉलेजों, व्यापारिक संगठनों और आम जनता की बड़ी भागीदारी
पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अद्भुत क्विज़ भारत के व्यापार
पारिस्थितिकी तंत्र पर उत्तर प्रदेश में युवाओं की भागीदारी के लिए एक बेहतरीन मंच
है।
उल्लेखनीय है कि यूपी स्किल क्वेस्ट-2023 का आयोजन यूपी कौशल विकास मिशन और इन्वेस्ट
यूपी द्वारा किया गया है। स्कूल इंडिया क्विज़ में 1289, क्रिकेट और बॉलीवुड क्विज़ में 894,
सामान्य प्रश्नोत्तरी में 802
तथा इंडिया क्विज में 651
टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रकार 3,636
टीमों द्वारा क्विज़ के सभी प्रारूपों में
प्रतिभाग किया। एक्सेंचर, गार्टनर, भारतीय रेलवे, आईआईटी, आईआईएम, हिंदुस्तान टाइम्स और कई अन्य कंपनी की टीमों
द्वारा भी आयोजन में भाग लिया गया।
इस अवसर एसीईओ इन्वेस्ट यूपी एवं विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री
प्रथमेश कुमार, निदेशक
बाल विकास एवं पुष्टाहार सुश्री सरनीत कौर ब्रोका, डायरेक्टर सिविल एविएशन श्री कुमार हर्ष सहित
अन्य विद्यालयों के बच्चे उपस्थित थे।
Social Plugin